उच्च शिक्षण संस्थानों की इंडिया रैंकिंग्स

3 अप्रैल 2017 को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (एनआईआरएफ) के तहत देश में उच्च शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया रैंकिंग्स 2017 जारी की। उच्च शिक्षा के पांच क्षेत्रों प्रबंधन, इंजीनियरिंग, फार्मा, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की श्रेणियों में मानव विकास संसाधन मंत्रालय द्वारा देश में दूसरी बार रैंकिंग जारी की गई।
इसमें देश भर के सरकारी और गैर सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया है। इसके तहत विभिन्न श्रेणियों में देश के शीर्ष 100 संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई है। ज्ञातव्य है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 29 सितंबर 2015 को एनआईआरएफ की शुरुआत की थी।
एनआईआरएफ पांच व्यापक मापदंडों के आधार पर संस्थानों को रैंकिंग प्रदान करता है। इनमें शिक्षण-अधिगम संसाधन, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, पहुंच एवं समावेशिता, अवर स्नातक परिणाम और अवधारणा जैसे मानक शामिल हैं।
प्रस्तुत किए गए शोध पत्रों की संख्या, प्राप्त पेटेंट और परिसर प्लेसमेंट के आंकड़ों के आधार पर उच्च शिक्षण संस्थानों को रैंकिंग प्रदान की गई है। रैंकिंग और गुणवत्ता में सार्वजनिक धारणा, नियोक्ता की धारणा और शैक्षिक धारणा को भी महत्व प्रदान किया गया है।
इस रैंकिंग से संस्थाओं के बीच उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु उचित प्रतिस्पर्धा की शुरुआत होगी। रैंकिंग का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को आगे बढ़ाना है। इस प्रक्रिया से संस्थानों के अलावा अभिभावकों और छात्रों को भी किसी विशेष विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या व्यावसायिक संस्थान की रैंकिंग और गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। केंद्र सरकार ने गुणवत्ता प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों को अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
संस्थानों की रैंकिंग
Ø  सभी क्षेत्रों की संयुक्त रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को पहला स्थानआईआईटी, मद्रास को दूसरा स्थान तथा आईआईटी बॉम्बे प्राप्त हुआ है।
Ø  प्रबंधन की श्रेणी में पहले स्थान पर आईआईएम अहमदाबाद, दूसरे स्थान पर आईआईएम बेंगलुरु तथा तीसरे स्थान पर आईआईएम कलकत्ता है।
Ø  इंजीनियरिंग की श्रेणी में पहले स्थान पर आईआईटी मद्रास, दूसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे तथा तीसरे स्थान पर आईआईटी खड़गपुर है।
Ø  विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को पहला स्थानजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली को दूसरा स्थान तथा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
Ø  कॉलेजों की श्रेणी में पहले स्थान पर मिरांडा हाउस, नई दिल्ली; दूसरे स्थान पर लोयला कॉलेज, चेन्नई तथा तीसरे स्थान पर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली है।
Ø  फार्मा की श्रेणी में जामिया हमदर्द, नई दिल्ली को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।


Comments