फ्रेंच ओपन 2016

पुरुष एकल
विश्व के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 5 जून 2016 को ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन का पुरुष एकल का खिताब जीता। जोकोविच ने मरे को 3-6,6-1,6-2, 6-4 से हराकर अपने करियर का 12वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। फ्रेंच ओपन जीतने पर जोकोविच को 15 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली। इस जीत के साथ ही वह एक ही समय में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने वाले टेनिस इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बने। जोकोविच से पहले डॉन बज (1938) और रॉड लेवर (1962 और 1969) ने एक ही समय में चारों ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन, अमेरिकी ओपन और विंबलडन ओपन का खिताब अपने नाम किया था।
जोकोविच टेनिस के इतिहास के आठवें ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने चारों ग्रैड स्लैम खिताब जीते हैं। जोकोविच से पहले आंद्रे अगासी, डॉन बज, रॉय एमरसन, रोजर फेडरर, रॉड लेवर, राफेल नडाल और फ्रेड पैरी करियर ग्रैंड स्लैम पूरा कर चुके हैं।
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में जोकोविच ऑस्ट्रेलिया के रॉय एमरसन के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अमेरिका के पीट सम्प्रास और स्पेन के राफेल नडाल ने 14-14 और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।
जोकोविच का ग्रैंड स्लैम खिताब
ऑस्ट्रेलियन ओपन : 2008, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2016
फ्रेंच ओपन : 2016
विम्बलडन : 2011, 2014 और 2015
यूएस ओपन : 2011 और 2015

पुरुष युगल
स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी ने 5 जून 2016 को फ्रेंच ओपन का पुरुष युगल खिताब जीत लिया। मार्क और फेलिसियानो की 15वीं वरीय जोड़ी ने फाइनल में अमेरिका के ब्रायन बंधुओं को हराया। मार्क और फेलिसियानो ने बॉब और माइक ब्रायन को 6-4, 6-7,6-3 से हराया।

महिला एकल
स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने 4 जून 2016 को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और गत चैम्पियन सेरेना विलियम्स को 7-5, 6-4 से हराकर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता । चौथी वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने इसके साथ ही दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी को वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से रोक दिया। विदित हो कि 1968 के बाद ओपन युग के दौर में 22 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड स्टेफी ग्राफ के नाम है। सेरेना विलियम्स 21 खिताब जीत चुकी हैं।
मुगुरुजा 1998 में अरांत्जा सांचेज विसारियो के बाद फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी हैं। मुगुरुजा की जीत के साथ ही लगातार तीसरी बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट किसी ऐसी खिलाड़ी ने जीता जो पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेल रही थी। मुगुरुजा से पहले फ्लाविया पेनेटा ने साल 2015 में अमेरिकी ओपन जबकि एंजेलिक कर्बर ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह कारनामा किया था।

महिला युगल
फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लाडेनोविक ने महिला युगल खिताब जीता। फ्रेंच जोड़ी ने रूस की एकेतरिना मकारोवा और एलेना वेस्नीना की जोड़ी को 6-3, 2-6, 6-4 से हराया। फ्रेंच जोड़ी का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। दोनों को 3 करोड़ 80 लाख रुपए की इनामी राशि मिली।

मिश्रित युगल

लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने 4 जून 2016 को फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीत लिया। दोनों का ही यह करियर ग्रैंड स्लैम है। इन्होंने इससे पहले अलग-अलग जोड़ी के साथ ऑस्ट्रेलियन, विंबलडन और यूएस ओपन खिताब जीता था। पेस-हिंगिस की जोड़ी ने फाइनल में भारत की सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग को 4-6, 6-4,10-8 से हराया। यह पेस का 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब था जिसमें 10 मिश्रित युगल एवं 8 पुरुष युगल खिताब शामिल हैं।

Comments