टाइम के सौ प्रभावशाली व्यक्ति


टाइम मैगजीन द्वारा 21 अप्रैल 2016 को वर्ष 2016 के विश्व के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी की गयी। मैगजीन द्वारा सूची को पायनियर्स, टाइटंस, आर्टिस्ट, लीडर्स एवं आईकॉन्स श्रेणी में विभाजित किया गया है। लीडर्स श्रेणी में 31, पायनियर्स श्रेणी में 23 टाइटंस श्रेणी में 15, आर्टिस्ट श्रेणी में 18 एवं आइकॉन्स श्रेणी में 13 व्यक्तियों को शामिल किया गया है।
संबंधित तथ्य
टाइम मैगजीन के लीडर्स श्रेणी में बराक ओबामा, व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग, फ्रांस्वा ओलांद, किम जोंग उन के नाम शामिल हैं। इसी श्रेणी में एंजेला मर्केल, आंग सान सू की, क्रिस्टीना लेगार्ड, डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन के नाम भी शामिल हैं। इस बार नरेंद्र मोदी को लीडर्स की सूची में शामिल नहीं किया गया है। इस श्रेणी में आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन का नाम शामिल है।
भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता और हास्य कलाकार अजीज अंसारी, सुनीता नारायण, राज पंजाबी के नाम पायनियर्स की सूची में शामिल किए गए हैं।
फ्लिपकार्ट के बिन्नी बंसल एवं सचिन बंसल और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को टाइटंस की श्रेणी में शामिल किया गया है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग एवं उनकी पत्नी प्रिसिला चान, ऐपल के टिम कुक एवं पोप फ्रांसिस को टाइटंस श्रेणी में स्थान मिला है।
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को आर्टिस्ट श्रेणी में जगह मिली है और उनको टाइम मैगजीन के कवर पर भी जगह दी गई है।
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का नाम आइकॉन्स श्रेणी में है। आइकॉन्स की श्रेणी में तेज धावक उसेन बोल्ट, फार्मूला-1 रेसर लुईस हेमिल्टन एवं अभिनेता लिओनार्डो डिकैप्रियो का नाम शामिल है।
प्रियंका चोपड़ा

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बारे में अभिनेता डी जानसन ने कहा कि उन्हें पता है कि कठिन मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।
Ø  प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को हुआ था।
Ø  पिता का नाम अशोक चोपडा और मां का नाम मधु चोपड़ा हैा
Ø  2000 में प्रियंका को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ताज मिला।
Ø  2002 में तमिल फिल्म थमिजहन से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।
Ø  हिन्‍दी फिल्‍मों में करियर की शुरुआत फिल्‍म 'द हीरो - लव स्‍टोरी ऑफ अ स्‍पाई' से की थी।
Ø  प्रियंका ने हिन्दी फिल्मों की दुनिया में जल्द ही नाम कमा लिया। फिल्‍म 'फैशन'  के लिए सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म अभिनेत्री का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला।
Ø  विदेश के नामी कलाकारों के साथ 'इन माय सिटी' एलबम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।
Ø  अमेरिकन  धारावाहिक 'क्वांटिको' में लीड रोल हासिल कर उसे सफल बनाया।
Ø  'क्वांटिको' की 'एलेक्स' के रोल की वजह से पीपल्स चॉइस अवॉर्ड जीता।
Ø  2016 में ऑस्कर की प्रेजेंटर बनीं।
Ø  अमेरिका में 'क्वांटिको' का दूसरा सीजन पूरा करने के बाद वे अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में व्यस्त हैं। टीवी शो 'बेवॉच' पर इसी नाम से बन रही फिल्म का वे हिस्सा हैं और 'द रॉक' के साथ काम कर रही हैं।


Comments