विकलांगों के लिए नयी योजनाएं


केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने 24 नवंबर 2015 को शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के हित में दस नयी योजनाओं की घोषणा की। इनमें आत्मकेंद्रित, मानसिक मंदता और बहु विकलांग व्यक्तियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं हैं। ये योजनाएं नेशनल ट्रस्ट के तहत शुरू की गई हैं। इसके अलावा शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए विकलांगता श्रेणी की संख्या 7 से बढा कर 19 तक करने की घोषणा की गयी ताकि सरकार इन घोषणाओं को नई पहल के दायरे में ले सके।
योजनाएं
-    दिशा (प्रारंभिक हस्तक्षेप और स्कूल चलो अभियान)
-    विकास : डे केयर
-    समर्थ: राहत की देखभाल
-    घरौंदा: वयस्कों के लिए सामूहिक घर
-    निर्माया: स्वास्थ्य बीमा योजना
-    सहयोगी: देखभाल के लिए प्रशिक्षण योजना
-    ज्ञान प्रभा: शैक्षिक समर्थन
-    प्रेरणा: विपणन सहायता
-    समभाव: एड्स और सहायता उपकरण और

-    बढ़ते कदम: जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता

Comments