10वां विश्व हिंदी सम्मेलन


10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 से 12 सितंबर 2015 को किया गया। सम्मेलन का मुख्य विषय " हिंदी जगत : विस्तार एवं संभावनाएं " था। विश्व हिन्दी सम्मेलन हिन्दी का सबसे भव्य अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन है, जिसमें विश्व भर से हिन्दी भाषा के विद्वान, साहित्यविद्, प्रखर पत्रकार, भाषा शास्त्री, विषय विशेषज्ञ तथा हिन्दी को चाहने वाले जुटते हैं।

वैश्विक स्तर पर भारत की हिन्दी के प्रति जागरुकता पैदा करने, समय-समय पर हिन्दी की विकास यात्रा का मूल्यांकन करने, हिन्दी साहित्य के प्रति सरोकारों को मजबूत करने, लेखक-पाठक का रिश्ता प्रगाढ़ करने व जीवन के विवि‍ध क्षेत्रों में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 1975 से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की श्रृंखला आरंभ हुई।
हिन्दी को सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए जब एक सुनियोजित, सुव्यवस्थित और स्वतंत्र मंच की आवश्यकता महसूस की गई तब इस परिकल्पना को मूर्त रूप दिया। पहला विश्व हिन्दी सम्मेलन राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के सहयोग से 1975 में नागपुर में संपन्न हुआ। तब से लेकर अब तक नौ विश्व हिन्दी सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं - मॉरीशस, नई दिल्ली, मॉरीशस, त्रिनिडाड व टोबेगो, लंदन, सूरीनाम, न्यूयॉर्क और जोहांसबर्ग में। नौवां विश्व हिन्दी सम्मेलन 2012 में आयोजित हुआ था। 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2018 में मॉरीशस में किया जाएगा।
तब से लेकर हिंदी की यह सदानीरा अपनी वैश्विक यात्रा में अनेक भाषाई कुंभों की साक्षी रहते हुए अपने अगले, यानि दसवें पड़ाव की ओर निकल पड़ी है। दसवाँ विश्व हिंदी सम्मेलन 10-12 सितंबर 2015 को भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत में आयोजित किया जा रहा है।
विश्व हिंदी सम्मेलनों की सूची

प्रथम
10-12 जनवरी, 1975
भारत
द्वितीय
28-30 अगस्त, 1976
मॉरीशस
तृतीय
28-30 अक्टूबर, 1983
भारत
चतुर्थ
02-04 दिसम्बर, 1993
मॉरीशस
पांचवाँ
04-08 अप्रैल, 1996
ट्रिनिडाड एवं टोबेगो
छठा
14-18 सितंबर, 1999
ब्रिटेन
सातवाँ
06-09 जून, 2003
सूरीनाम
आठवाँ
13-15 जुलाई, 2007
अमेरिका
नौवाँ
22-24 सितंबर, 2012
दक्षिण अफ्रीका

Comments