एसबीआई का ई-वॉलेट


डिजिटल बैंकिंग की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 18 अगस्त 2015 को एक्सेंचर और मास्टरकार्ड के सहयोग एक मोबाइल वॉलेट सेवा का शुभारम्भ किया है। इस ऐप को एसबीआई बडी(SBI Buddy) नाम दिया गया है। यह एसबीआई के ग्राहकों के अलावा गैर-एसबीआई ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है। आईसीआईसीआई बैंक द्वारा पॉकेट, सिटी बैंक द्वारा मास्टरपास और एचडीएफसी बैंक द्वारा पेजैप नाम से इस तरह की मोबाइल वॉलेट सेवा पहले ही शुरू की जा चुकी है।
विशेषताएं
·         यह ऐप 13 भाषाओं में उपलब्ध है।
·         इस ऐप के माध्यम से पैसे का हस्तांतरण करना भी संभव है।

·         यह ऐप प्रीपेड मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज की सुविधा भी प्रदान करेगा। इसके अलावा बिजली और गैस के बिलों का भुगतान करना भी संभव होगा।

Comments