स्वच्छ भारत श्रेणी


केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय  ने 8 अगस्त 2015 को स्वच्छ भारत अभियानको सुचारू रूप से लागू करने वाले 476 शहरों की सूची जारी की तथा उन्हें स्वच्छ भारत श्रेणीप्रदान की। वर्ष 2014-15 के दौरान राष्ट्रीय स्वच्छता नीति, 2008 के अंतर्गत शहरी विकास मंत्रालय द्वारा यह सर्वेक्षण कराया गया था।
मुख्य बिंदु
v  476 शहरों की स्वच्छ भारत श्रेणी में कर्नाटक के मैसूर शहर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस संदर्भ में मैसूर शहर ने न्यूनतम स्तर पर खुले में शौच और बेहतर ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन को अपनाने में प्रमुख भूमिका निभाई।
v  राजधानियों की श्रेणी में बेंगलुरु प्रथम स्थान पर रहा  जबकि पटना अंतिम स्थान पर रहा।
v  स्वच्छ भारत रैंकिंग के तहत शीर्ष 100 में दक्षिणी राज्यों के 39 शहर, पूर्वी राज्यों के 27 शहर, पश्चिमी राज्यों के 15 शहर, उत्तरी राज्यों के 12 शहर तथा पूर्वोत्तर राज्यों के 7 शहर शामिल हैं।

v  28 राज्यों और  7 केंद्रशासित क्षेत्रों के एक लाख से आबादी वाले 476 प्रथम श्रेणी के शहरों में स्वच्छता के आधार पर श्रेणी का वितरण किया गया।

Comments