प्रधानमंत्री की पांच मध्य एशियाई राष्ट्रों की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जुलाई से 13 जुलाई 2015 तक पांच मध्य एशियाई राष्ट्रों उज्बेकिस्तान, कजाकिस्‍तान, तुर्कमेनिस्‍तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान की आठ दिवसीय यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान इन राष्ट्रों के साथ द्विपक्षीय समझौते किए गए। यात्रा के दौरान उन्होंने 9 तथा 10 जुलाई 2015 को रुस के यूफा में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और एससीओ सम्मेलन में भी भाग लिया।

भारत और उज्बेकिस्‍तान के मध्य द्विपक्षीय समझौता
भारत और उज्बेकिस्‍तान के मध्य द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उज्बेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति इस्‍लाम करीमोव ने तीन समझौतों पर उज्बेकिस्‍तान की राजधानी ताशकंद में 7 जुलाई 2015 को हस्ताक्षर किए। तीनों समझौते निम्नलिखित हैं -
·         पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर अंतरसरकारी समझौता।
·         दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के मध्य सहयोग पर प्रोटोकॉल से संबंधित समझौता।
·         वर्ष 2015-17 के लिए सांस्कृतिक सहयोग के अंतरसरकारी कार्यक्रम पर समझौता।

भारत और कजाकिस्‍तान के मध्य द्विपक्षीय समझौता
यह समझौता 8 जुलाई 2015 को कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के बीच हुआ। समझौते के मुख्य बिंदु निम्न हैं -
·         सजायाफ्ता व्‍यक्तियों के हस्‍तांतरण पर करार।
·         रक्षा एवं सैन्‍य क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर करार।
·         भौतिक, सांस्‍कृतिक एवं खेल के क्षेत्र में सहयोग समझौता ज्ञापन।
·         रेलवे के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन।
·         प्राकृतिक यूरेनियम की बिक्री और खरीद के लिए दीर्घकालिक अनुबंध

भारत और तुर्कमेनिस्‍तान के मध्य द्विपक्षीय समझौता
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और तुर्कमेनिस्‍तान के राष्‍ट्रपति गुरबांगुली बर्डीमुहामेदेव ने तुर्कमेनिस्‍तान की राजधानी अशगाबाट में 11 जुलाई  2015 को निम्नलिखित समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए –
·         रासायनिक उत्‍पादों की आपूर्ति के लिए समझौता।
·         खेल के क्षेत्र में सहयोग के लिए करार।
·         2015-2017 की अवधि के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में सहयोग कार्यक्रम।
·         योग एवं परंपरागत दवा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता।
·         पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता।
·         रक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए करार

भारत और किर्गिस्तान के मध्य द्विपक्षीय समझौता
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और किर्गिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अल्‍माजबेक अताम्‍बाएव ने किर्गिस्‍तान की राजधानी  बिश्‍केक  में 11-12 जुलाई  2015 को निम्नलिखित समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए -
·         रक्षा सहयोग के लिए करार।
·         चुनाव के क्षेत्र में परस्‍पर समझौता एवं सहयोग ज्ञापन।
·         मानकों के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता।
·         संस्‍कृति में सहयोग पर करार।

भारत और ताजिकिस्तान के मध्य द्विपक्षीय समझौता
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और ताजिकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति एमोमाली रहमान ने ताजिकिस्‍तान की राजधानी  दुशांबे में 12-13 जुलाई  2015 को निम्नलिखित समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए -
·         वर्ष 2016-18 के लिए संस्‍कृति के क्षेत्र में भारत और ताजिकिस्‍तान के संस्‍कृति मंत्रालयों के बीच सहयोग कार्यक्रम।
·         ताजिकिस्‍तान में 37 स्‍कूलों में कंप्‍यूटर लैब स्‍थापित करने पर मौखिक नोट का आदानप्रदान।

Comments