विश्व निवेश रिपोर्ट, 2015

संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (अंकटाड) द्वारा 24 जून 2015 को विश्व निवेश रिपोर्ट, 2015जारी किया गया। विश्व निवेश रिपोर्ट का प्रकाशन अंकटाड द्वारा वर्ष 1991 से प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है। वर्ष 2015 की विश्व निवेश रिपोर्ट इस क्रम में 25वां संस्करण है।
विश्व निवेश रिपोर्ट के प्रत्येक संस्करण में निम्न मुद्दे शामिल किए जाते हैं-

- विकास निहितार्थ पर विशेष जोर देने के साथ पिछले वर्ष के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेशमें रुझान का विश्लेषण।
- विश्व में सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय निगमों की रैकिंग।
- प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से संबंधित एक चयनित विषय का गहराई से विश्लेषण।
- नीति विश्लेषण और सिफारिशें।
- विश्व की 196 अर्थव्यवस्थाओं के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और शेयर पर डाटा के साथ सांख्यिकीय अनुलग्नक।

रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

v  विश्व निवेश रिपोर्ट, 2015 के अनुसार, वर्ष 2013 के 1.47 ट्रिलियन डॉलर की तुलना में वर्ष 2014 में कुल वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का अंतर्प्रवाह 16 प्रतिशत कम होकर 1.23 ट्रिलियन डॉलर रहा। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अंतर्प्रवाह के वर्ष 2015 में 1.4 ट्रिलियन डॉलर, वर्ष 2016 में 1.5 ट्रिलियन डॉलर तथा वर्ष 2017 में 1.7 ट्रिलियन डॉलर रहने की उम्मीद है।
v  विकसित देशों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अंतर्प्रवाहों में पिछले वर्ष के 697 बिलियन डॉलर की तुलना में इस वर्ष 499 बिलियन डॉलर के साथ 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
v  विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अंतर्प्रवाह 681 बिलियन डॉलर है जो वैश्विक अंतर्प्रवाह में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है।
v  वर्ष 2014 में विकासशील एशिया का वैश्विक अंतर्प्रवाह 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 465 बिलियन डॉलर रहा।
v  5 सबसे बड़ी निवेश प्राप्तकर्ता अर्थव्यवस्थाएं हैं -  (1) चीन (129 बिलियन डॉलर) (2) हांगकांग (103 बिलियन डॉलर) (3) अमेरिका (92 बिलियन डॉलर) (4) ब्रिटेन (72 बिलियन डॉलर) (5) सिंगापुर (68 बिलियन डॉलर)।
v  5 सबसे बड़ी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बहिर्प्रवाह वाली अर्थव्यवस्थाएं हैं - (1) अमेरिका (337 बिलियन डॉलर) (2) हांगकांग (143 बिलियन डॉलर) (3) चीन (116 बिलियन डॉलर) (4) जापान (114 बिलियन डॉलर) (5) जर्मनी (112 बिलियन डॉलर)।

v  भारत 34 बिलियन डॉलर प्रत्यक्ष विदेशी अंतर्प्रवाह के साथ 9वें स्थान पर है, जो वर्ष 2013 में 15 वें स्थान पर था। 

Comments