इन्फोसिस (Infosys) द्वारा पनाया इंक (Panaya Inc) का अधिग्रहण

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस 20 करोड़ डॉलर (1,200 करोड़ रुपये) के नकदी सौदे में अमेरिका की ऑटोमेशन प्रौद्योगिकी कंपनी पनाया इंक को खरीदेगी। इस अधिग्रहण के 31 मार्च, 2015 से पहले पूरे होने की उम्मीद है। यह नकदी सौदा इन्फोसिस का दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इससे पहले इन्फोसिस ने स्विस परामर्श कंपनी लोडस्टोन को 2012 में करीब 35 करोड़ डॉलर में खरीदा था। ज्ञात हो कि दिसंबर 2014 की तिमाही में इन्फोसिस के पास 5.65 अरब डॉलर (34,873 करोड़ रुपये) की नकदी और नकदी तुल्य परिसंपत्ति थी।

पनाया इंक
पनाया इंक की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी और कैलिफोर्निया में इसका मुख्यालय है। पनाया बड़े उद्यमों के सॉफ्टवेयर प्रबंधन के लिए ऑटोमेशन तकनीक मुहैया कराती है। पनाया की क्लाउड क्वालिटी से इन्फोसिस को अपनी सेवा प्रणाली में स्वचालन लाने में मदद मिलेगी। इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का के अनुसार यह अधिग्रहण इन्फोसिस की सेवा प्रणाली के नवीनीकरण और इसे विशिष्ट बनाने की प्रक्रिया का अंग है, ताकि ऑटोमेशन, इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फायदा उठाने के लिए मौजूदा सेवा प्रणाली की प्रतिस्पर्धात्मकता और उत्पादकता बढ़ाई जा सके। 

Comments