इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान से पीछे भारत


भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की डाउनलोड स्पीड में गिरावट सामने आई है। भारत इंटरनेट स्पीड के मामले में 75 देशों की सूची में 74वें स्थान पर है और पाकिस्तान व श्रीलंका जैसे देशों से भी पीछे है। सिर्फ कोस्टारिका को भारत के नीचे जगह मिली है। दुनिया भर में औसत 4G डाउनलोड स्पीड 17.4 एम.बी.पी.एस. (मेगाबाइट प्रति सेकेंड) है। 4G स्पीड के मामले में सिंगापुर सबसे ऊपर है और दक्षिण कोरिया दूसरे नंबर पर है।

भारत में डाउनलोड स्पीड पिछले 6 महीनों में 1 मेगाबाइट प्रति सेकेंड से भी ज्यादा घटी है क्योंकि रिलायंस जियो की फ्री सर्विसेज के चलते ट्रैफिक में इजाफा हुआ है। दूरसंचार कंपनियों के सस्ते ऑफर के चलते डेटा सर्विसेज के लिए डिमांड में तेजी आने के कारण ऐसा हुआ है। यहां औसत डाउनलोड स्पीड 5.1 एम.बी.पी.एस. है, जो वैश्विक औसत के एक-तिहाई से भी कम है।

Comments