एफडीआई विश्वास सूचकांक


एटी कीर्ने जो एक अग्रणी वैश्विक प्रबंधन परामर्श संस्थान है, के द्वारा निवेश सम्भाव्यता के आधार पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) विश्वास सूचकांक 2017 जारी किया गया। यह सूचकांक विश्व के अग्रणी निगमों जिनकी आय 500 मिलियन डॉलर या उससे अधिक रही, के कार्यकारी अधिकारियों पर किए गए सर्वेक्षण के परिणामों पर आधारित है। यह सूचकांक किसी देश विशेष के संदर्भ में आगामी तीन वर्षों में होने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सम्भाव्यता पर उच्च, मध्यम एवं निम्न प्रतिक्रिया के भारात्मक माध्य द्वारा आकलित किया गया है।
मुख्य बिंदु
Ø  एफडीआई विश्वास सूचकांक में भारत की स्थिति सुधरी है और यह आठवें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष भारत का स्थान सातवां था।
Ø  पिछले दो साल के दौरान भारत के प्रति निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
Ø  एफडीआई सूचकांक में भारत उभरते बाजारों के प्रदर्शन के लिहाज से शीर्ष दो देशों में शामिल है।
Ø  इस सूची में अमेरिका पहले पायदान पर है।
Ø   जर्मनी और चीन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

Ø  यूनाइटेड किंगडम चौथे और कनाडा पांचवें स्थान पर है।

Comments