16
सितंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन (Shyama Prasad Mukerjee
Rurban Mission: SPMRM) को मंजूरी दी। इस योजना का उद्देश्य
ग्रामीण इलाकों में शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना के लिए 5,142
करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। इसकी घोषणा 2015-16 के बजट में की गई थी। केंद्र सरकार
कुल खर्च का 30 प्रतिशत वहन करेगी। यह मिशन यूपीए सरकार की
योजना पूरा (ग्रामीण इलाकों में शहरी सुविधाओं के प्रावधान , पीयूआरए) की जगह लेगा।
संबंधित तथ्य





Comments
Post a Comment