
रिपोर्ट के मुख्य बिंदु
v इस सूचकांक के अनुसार सबसे सुखी 10 राष्ट्र हैं – स्विटरजरलैंड, आइसलैंड, डेनमार्क, नार्वे, कनाडा,
फिनलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया।
v सबसे कम सुखी 10 राष्ट्र हैं – टोगो, बुरुंडी, सीरिया, बेनिन, रवांडा, अफगानिस्तान,
बुर्किनाफासो, आइवरी कोस्ट, गिनी और चाड।
v इस सूची में अमेरिका 16वें, ब्रिटेन 21वें, सिंगापुर 24वें, जापान 46वें और चीन 84वें स्थान पर है।
v भारत 117 वें स्थान पर है और वह पाकिस्तान (81), फिलिस्तीन (108), बांग्लादेश (109) और इराक (112) जैसे देशों से भी नीचे है।
v 2015 के वैश्विक
हैप्पीनेस सूचकांक को 6 संकेतकों के आधार पर तैयार किया गया है,
जो हैं – प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, स्वस्थ जीवन
प्रत्याशा, अपनी पसंद
की जिंदगी जीने के लिए सामाजिक सहारा, उदारता व भ्रष्टाचार की धारणा और अपनी पसंद की जिंदगी जीने की आजादी।
v रिपोर्ट के मुताबिक खुशी और सुख की अवधारणा
टिकाउ विकास की दिशा को आगे बढ़ाने में मददगार होते है।
Comments
Post a Comment